State Selection Board Odisha Recruitment – राज्य चयन बोर्ड उड़ीसा में भर्ती

State Selection Board Odisha Recruitment : राज्‍य चयन बोर्ड उड़ीसा ने उच्‍च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्‍य के गैर सरकारी सहायता महाविद्यालयों में लेक्‍चरर के 833 पदों पर सीधी भर्ती के लिए रोजगार नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए राज्‍य के स्‍थानीय निवासयों से 12 नवम्‍बर 2018 से 11 दिसम्‍बर 2018 के मध्‍य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

State Selection Board Govt of Odisha Recruitment

विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- 

उच्‍च शिक्षा विभाग उड़ीसा (Higher Education Department Odisha) 


रिक्रूटमेंट बोर्ड (Recruitment Board) :- 
कर्मचारी चयन बोर्ड उड़ीसा (State Selection Board Odisha) 


पदों के नाम (Name of Posts) :- 
व्‍याख्‍याता (Lecturer) – 833 पद। 


पदों की संख्या (Number of Posts) :- 
कुल 833 पद। 


पद की श्रेणी (Category of Post) - 
सीधी भर्ती 


वेतनमान (Pay-Scale) :- 
विभागीय नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती सूचना पर 9300-34800 (ग्रेड पे 4600) रूपये प्रतिमाह का वेतनमान निर्धारित किया गया है। 


शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :- 
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता विज्ञापित पदों के विषय पर मास्‍टर डिग्री होना निर्धारित किया गया है। * शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।


आयु सीमा (Age Limit):- 
  • विज्ञापित नोटिफिकेशन के अनुसार इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु दिनांक 01 सितम्‍बर 2018 की स्थिति में कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए परंतु 42 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करना चाहिए। 
  • राज्‍य शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग/अनुसूचित जाति-/अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जावेगी। 


आरक्षण (Reservation) :- 
नियमानुसार। 
* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 



आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :- 
  • इस भर्ती सूचना पर आवेदन शुल्‍क/परीक्षा का निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है - 
  • सामान्‍य/अपिव – 500/- रूपये। 
  • अजा/अजजा/दिव्‍यांग/महिला – 200/- रूपये। 
  • आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 


आवेदन कैसे करें (How to Apply) :- 
  • इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा एवं विभागीय नोटिफिकेशन में दिये गये निर्देशानुसार ऑनलाईन आवेदन में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा। इसके बाद ऑनलाईन आवेदन का प्रिंटआउट लेना होगा एवं भविष्‍य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रखना होगा। 
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद पोर्टल स्‍वमेव निष्क्रिय हो जाएगा। 
  • आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 


महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :- 
  • ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 12 नवम्‍बर 2018 
  • ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 दिसम्‍बर 2018 


चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- 
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्‍त आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा/ दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/साक्षात्‍कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा। 



बाहरी लिंक (External Link) :- 

Click here to Join our Telegram Channel for Update - Don't miss

Important Links
Chhattisgarh Jobs All India Recruitment
Read in English हिंदी में पढ़ें
Join Whats App Join Telegram
All State Recruitment अन्य सरकारी नौकरी
नोट (Note) –
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।

‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’

निवेदन (Request) -
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Loading...

Join us at Facebook

Loading...